Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अलग हे राहें सबकि अलग हे सबकि मंजिले

White अलग  हे  राहें  सबकि
अलग  हे  सबकि  मंजिले  भी 

पाना  हे  सभी  को  सफलता
यह  ध्येय  हे  सबका  एक  ही।

इन  राहों  पर  चलना 
हर  किसी  के  बस  कि  बात  नहीं।

मेरे  गुरु  मेरी  मां  मेरे
इन्हीं  राह  कि  हमसफ़र  थी।

यु  तो  बिन  उनके  मुझे  इस  राहों  पर  
चलना  अच्छा  ही  नहीं  लगता।

पर  अगर  रुक  जाऊं  यही  
तो  कैसे  बनाऊंगा  नाम  उनके  जैसा।

बगैर  मां  के  सुनसान  सडक  सी  
लगती  हे  हर‌‌  राह  मुझे।

अब  सफल  हो  या  विश्फल  जिना  हो  या  मरना  
मां  के  खातिर  रुकना  नहीं  हे  मुझे।

©Manthan's_kalam
  #good_night #Nojoto #nojoto❤ #nojohindi #safalta #Success