Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंजिशें दिल में थी, मगर हमने कभी ज़ाहिर नहीं की। ह

रंजिशें दिल में थी,
मगर हमने कभी ज़ाहिर नहीं की।
हमें जब ज़रूरत थी तुम्हारी,
तुमने साथ रहने की भी कोशिश नहीं की। 
माना हम खफ़ा हो जाते थे तुमसे, 
मगर वज़ह जानने की भी तुमने कोशिश नहीं की।  यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 

अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️

• PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई  इस चुनौती को पूरा करें। 💎

• अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।
रंजिशें दिल में थी,
मगर हमने कभी ज़ाहिर नहीं की।
हमें जब ज़रूरत थी तुम्हारी,
तुमने साथ रहने की भी कोशिश नहीं की। 
माना हम खफ़ा हो जाते थे तुमसे, 
मगर वज़ह जानने की भी तुमने कोशिश नहीं की।  यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 

अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️

• PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई  इस चुनौती को पूरा करें। 💎

• अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।