Nojoto: Largest Storytelling Platform

White . हो सकता है कल मेरा हाथ कट जाए, तो दुख

White .



हो सकता है कल मेरा हाथ कट जाए,
 तो दुख होगा की उससे तेरे लिए कविता नहीं लिख पाया।

हो सकता है कल मेरे पैर कट जाएं,
तो दुख होगा की तेरे साथ कुछ कम चल पाया।

हो सकता है, मेरा हृदय रुक जाए कल,
तो दुख होगा की कुछ कम मन्नतें तेरे लिए मांग पाया।

हो सकता है मेरी आंखें फूट जाएं 
तो दुख होगा कि तुझे थोड़ा कम देख पाया।

पाने खोने को हो सकता है बहुत कुछ होगा ,
 ईश्वर को अब नहीं खोजूंगा, क्योंकि तुझको जो है पाया।

©mautila registan(Naveen Pandey)
  #loV€fOR€v€R❤️

loV€fOR€v€R❤️ #Poetry

81 Views