तेरे मिजाज की मोमबत्ती जल जाएगी, तेरे तेवर का रंग

तेरे मिजाज की मोमबत्ती जल जाएगी,
तेरे तेवर का रंग भी उड़ जाएगा।
अपनी अकड़ को थोड़ा संभाल कर रख यार,
तू मरने के बाद और क्या दिखाएगा। तेरे #मिजाज की मोमबत्ती जल जाएगी,
तेरे #तेवर का रंग भी उड़ जाएगा।
अपनी #अकड़ को थोड़ा #संभाल कर रख यार,
तू मरने के बाद और क्या दिखाएगा।
तेरे मिजाज की मोमबत्ती जल जाएगी,
तेरे तेवर का रंग भी उड़ जाएगा।
अपनी अकड़ को थोड़ा संभाल कर रख यार,
तू मरने के बाद और क्या दिखाएगा। तेरे #मिजाज की मोमबत्ती जल जाएगी,
तेरे #तेवर का रंग भी उड़ जाएगा।
अपनी #अकड़ को थोड़ा #संभाल कर रख यार,
तू मरने के बाद और क्या दिखाएगा।