Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसे थोड़ा भी दर्द दूं ये गुनाह भी नहीं कर सकता, मै

उसे थोड़ा भी दर्द दूं ये गुनाह भी नहीं कर सकता,
मै मोहब्बत बहुत करता हूं मगर बेपनाह नहीं कर सकता,
उसके साथ होने से जैसे खुदा मिल गया हो मुझे,
मगर उसकी कमी को पूरा ख़ुदा भी नहीं कर सकता,
मेरी नींद ,भूख और प्यास सब उड़ जाती है एक पल में उसके दीदार से,
तलब इतनी है उसे पाने की कि बयां भी नहीं कर सकता,
मै खुशकिस्मत हूं जो वो हसीं मिली मुझे,
 और बदनसीब इतना कि गुमां भी नहीं कर सकता।

©chauhanpoetryhub
  #hum#tum#sath#love#sath#life#hubbylove  Vinay Rajput