Nojoto: Largest Storytelling Platform
han8653635732025
  • 44Stories
  • 92Followers
  • 678Love
    11.7KViews

chauhanpoetryhub

#writer#Teacher अपनी शर्तों पर जीना शौक है मेरा YouTube channel - https://youtube.com/shorts/niMYdl4mHVs?feature=share Instagram I'd - chauhanpoetryhub

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

Vinay Rajput #krishna_flute #RadhaKrishna
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

तू करके देख छल मेरे साथ,
वो तेरी हस्ती मिटा के रख देगा।

तू तो कहेगा बात सीधी सी,
वो बखेड़ा बना के रख देगा।

ना वकील ना जज की जरूरत होगी,
वो एक पल में फैसला सुना के रख देगा।

ना जाने कितने मिट गए मुझे मिटाने वाले,
वो तेरे तख्तों ताज चुटकी में हिला के रख देगा।

मुझसे उलझने से पहले सो बार सोचना तुम,
मुझे संभालने वाला श्याम है तेरी नैया डूबा के रख देगा।

©chauhanpoetryhub
  #श्याम Vinay Rajput Satish Kaushal

#श्याम Vinay Rajput Satish Kaushal #Poetry

4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

#Radhe #krishna_flute
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

भूल गया हूं खुद को कि क्या था कल मैं जमाने के लिए,
आज एक बच्चा बना फिरता हूं सिर्फ उसे हंसाने के लिए।

©chauhanpoetryhub
  #Childhood  Vinay Rajput

#Childhood Vinay Rajput

4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

आनंदमयी जीवन लिखूं या दर्द की कोई कहानी लिखूं,
बचपन में हुआ पक्षपात या जवानी से हुई छेड़खानी लिखूं।

लिख दूं विरह मां ममता की या पिता की नाइंसाफी लिखूं,
लिखूं आत्मा पर लगा दाग कोई या इज्जत खानदानी लिखूं।

लिखूं टूटा ख्वाब कोई या सौंदर्य से भरी जवानी लिखूं,
                       Chauhanpoetryhub   
लिखूं बावरा सा लड़कपन या इश्क कोई रूहानी लिखूं।

लिखूं कदम कदम की ठोकरें या मंजिल कोई सुहानी लिखूं,
लिख दूं चीखता राग जीवन का या कोई शांत रवानी लिखूं

लिखूं चहकती रोनकें या भटकती कोई विरानी लिखूं,
लिखूं धधकता सूरज संघर्ष का या बहता शीतल पानी लिखूं

लिखूं किरण आशा की या कोई ढलती शाम सुहानी लिखूं,
लिखूं भविष्य उज्ज्वल या अब अपनी खत्म कहानी लिखूं।

©chauhanpoetryhub
  #जीवनकथा #बचपन #जवानी#पक्षपात Vinay Rajput
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

मेरी तरह जीने की हसरत पाल बैठे हैं वो,
कोई समझाओ मेरी तरह जीना उन्हें मौत से मिला देगा।

चीखेंगी सिसकियां बदलेंगी करवट रात भर,
 शौर -अ -खामोशी उनकी रूह तक कपा देगा।

लगाएगी आवाज़ ख़ामोशी दीवारों की,
सवालों का तूफ़ान दिमाग में बवंडर मचा देगा।

घूमोगे टूटे ख्वाबों की लाश लिए कंधों पर,
दर्द -अ - जहन बदन का जर्रा जर्रा हिला देगा।

जरा होश में आओ ऐसी हसरतें ना पालो यार
ये हसरत जीना मेरी तरह तुम्हें जीना ही भुला देगा।

©chauhanpoetryhub
  #Silence #हसरत#मौत#जिंदगी#nojoto
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

उसे थोड़ा भी दर्द दूं ये गुनाह भी नहीं कर सकता,
मै मोहब्बत बहुत करता हूं मगर बेपनाह नहीं कर सकता,
उसके साथ होने से जैसे खुदा मिल गया हो मुझे,
मगर उसकी कमी को पूरा ख़ुदा भी नहीं कर सकता,
मेरी नींद ,भूख और प्यास सब उड़ जाती है एक पल में उसके दीदार से,
तलब इतनी है उसे पाने की कि बयां भी नहीं कर सकता,
मै खुशकिस्मत हूं जो वो हसीं मिली मुझे,
 और बदनसीब इतना कि गुमां भी नहीं कर सकता।

©chauhanpoetryhub
  #hum#tum#sath#love#sath#life#hubbylove  Vinay Rajput
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

तू मेरे जर्रे जर्रे में था मगर,
मेरे लिए ये काम ना आसान रहा,
बहुत ढूंढा खुद को तेरे दिल के आशियाने में मगर,
मैं खुद को ढूंढने में नाकाम रहा ।

तुझे चाहा तुझे पूजा हर पल तेरा नाम जपा,
की बर्दाश्त बेरुखी तेरी तेरा हर सितम सहा,
मैं बहुत काबिल था मगर तेरे दिल में घर बना ना सका,
तू क्या जाने तू क्या समझे मेरे वो दौर कैसा रहा।

©chauhanpoetryhub
  #mainaurtum #दिल#इश्क#बेरुखी#ठिकाना#nojoto
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

शांत रहना ही उचित है गर समय आपके पक्ष में ना हो

©chauhanpoetryhub
  #Happy
4c5e552f898a6189f92632db1c05b1ea

chauhanpoetryhub

मेरी हर कोशिश नाकाम रही उसको मनाने की,

©©.चौhaN_
  #udaasi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile