Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम सा तुम बनके दिखाओ बन सको अगर जीवन में तो रा

राम सा तुम बनके दिखाओ

बन  सको अगर जीवन में तो 
राम सा तुम बनकर दिखाओ
चलो मर्यादा की परिपाटी पर
चेहरे से सहज भाव झलकाओ
राम सा तुम ...........।।।।

अगर कर सको तो करो कोशिश 
रोको चलते मन के तुम अंतर्द्वंद
शांत सरल भाव रख ह्रदय में 
आंखों से शीतलता बरसाओ
राम सा तुम.................!

जीवन एक समर भूमि है 
संघर्षों से हर तार जुड़ी है
संयमशील बन मग पर चल
हर बाधा पार करके दिखाओ
राम सा तुम...........…....!

खुशी को अंतस में भर लो
हर जन की पीड़ा को हर लो
रूहानियत के नूर में बहते हुए 
अलख की प्रेम जोत  जलाओ
राम सा तुम.................

रावण तो जगह-जगह मिलेंगे
अट्टहास लगा अनहित वे करेंगे
दुर्जन बनने की भावना को तज
सज्जनता का चोला अपनाओ
राम सा तुम .....….........!!!!

सुंदर सुखमय संसार बनाओ
प्यार ही प्यार हरसू फैलाओ
सुंदर चरित्र निर्माण करते हुए 
जीवन अविरल धारा सा बहाओ
हां राम सा तुम बन के दिखाओ

स्वर

©Jyoti Mahajan
  राम सा तुम बन के दिखाओ

राम सा तुम बन के दिखाओ #कविता

350 Views