White काया तेरी जैसे कमल है सुंदरता भी ताजमहल है कैसे तुझको शब्दों में गाऊँ तू मेरी सादी सी गजल है तू चाहत की जैसे पहल है पूरे चांद की जैसे नकल है तेरे बिना मुझे चैन कहाँ है तू मेरी सादी सी गजल है श्रृंगार देखो कितना सरल है मतवाले दो नैना जैसे गरल है तेरे बिना अब चैन न पाऊं तू मेरी सादी सी गजल है 😊 अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍️ ©Niraj Pandey #GoodMorning