वो दिन गए जब दोस्तों संग टोली मे जाया करते थे, आम या अमरूद के पेड़ों पर चुपके से चढ़ जाया करते थे, आम अमरूद तोड़कर हम सभी दोस्त भाग जाया करते थे, वो दिन गए जब बागों मे माली के डर से छुप जाया करते थे, वो दिन गए जब क्लास मे देवानन्द बन जाया करते थे, क्लास टीचर आने से पहले जगह पर बैठ जाया करते थे, वो दिन गए जब पानी मे नाव चलाया करते थे, कागज का हवाई जहाज खुब उड़ाया करते थे, 'मधुकर' वो दिन फिर से जीवन मे आ जाता, काश वो दिन फिर से आता । वो दिन गए... #दिनगए #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar