Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या - क्या डे बनाया है तुम ने भगवन, कभी संस्कार

क्या - क्या डे बनाया  है तुम ने भगवन,
कभी संस्कार डे भी मना लिया होता तो अच्छा होता,
लाखों  पैदा कर देता  धरती पर  श्रवण,
पिता के चरणों को चंदन समझ सर पर,
लगा लिया होता तो अच्छा होता.........
कभी प्रोपोज डे,कभी गुलाब डे,कभी वेलेंटाइन डे,
कभी रिश्ता बचाओ डे भी मना लिया होता,
तो अच्छा होता..........!!
धरती पर क्यों दिया इंसानों को तुमने जनम,
मांता -पिता  और  बेटियों   का  थोड़ा  और,
सम्मान बढ़ा दिया होता तो अच्छा होता......
क्या   क्या  डे   बनाया  है  तुम  ने   भगवन,
समझदारी डे भी बना दिया होता तो अच्छा होता..!!
""""""""""""""""""""""""""""""""*****
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar
  #समझदारी डे भी बना दिया होता तो अच्छा होता।

#समझदारी डे भी बना दिया होता तो अच्छा होता। #कविता

598 Views