Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी गलत हम नहीं गलत वक्त होता है क्या गजब की

कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है

क्या गजब की है दुनिया
हम गलत होते हैं 
और सही हर शक्स होता है
अब कौन बताए इन्हें
कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है

अपना रूख बदलना तो 
हवाओं कि फितरत में ही होता है 
हम गलत हैं, ये समझना तो 
खुदा के कुदरत में ही होता है 
अब कौन बताए इन्हें 
कभी कभी गलत हम नहीं 
गलत वक्त होता है #कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है
कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है

क्या गजब की है दुनिया
हम गलत होते हैं 
और सही हर शक्स होता है
अब कौन बताए इन्हें
कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है

अपना रूख बदलना तो 
हवाओं कि फितरत में ही होता है 
हम गलत हैं, ये समझना तो 
खुदा के कुदरत में ही होता है 
अब कौन बताए इन्हें 
कभी कभी गलत हम नहीं 
गलत वक्त होता है #कभी कभी गलत हम नहीं
गलत वक्त होता है