Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों के हर कदम पर रोशनी बन कर खड़ा रहा तो ए जिंद

लोगों के हर कदम पर रोशनी बन कर खड़ा रहा तो 
ए जिंदगी तूने कहा कितने बेह्तरीन हो 
तुम 
आज सबको खुशी देते देते मेरी खुशी की खुदकुशी हो गई...
तो अब पूछते हो कि किस चीज़ के शौकीन हो
 तुम 
तो सुन शौक मेरी किसी को दो वक्त की रोटी के लिए
 इतना ना करना मज़बूर 
की बूढे माँ- बाप की सेवा से कोई बेटा हो  जाये दूर ..,,
बेटे के बिरहा में माँ-बाप के आंसू ना गिरते रहे,,,
दूर होकर बेटा उनके बिरहा में  ना सिहरते रहे,,,

©Manish Kumar gupta शौक 

इक बेटे की मजबूरी
लोगों के हर कदम पर रोशनी बन कर खड़ा रहा तो 
ए जिंदगी तूने कहा कितने बेह्तरीन हो 
तुम 
आज सबको खुशी देते देते मेरी खुशी की खुदकुशी हो गई...
तो अब पूछते हो कि किस चीज़ के शौकीन हो
 तुम 
तो सुन शौक मेरी किसी को दो वक्त की रोटी के लिए
 इतना ना करना मज़बूर 
की बूढे माँ- बाप की सेवा से कोई बेटा हो  जाये दूर ..,,
बेटे के बिरहा में माँ-बाप के आंसू ना गिरते रहे,,,
दूर होकर बेटा उनके बिरहा में  ना सिहरते रहे,,,

©Manish Kumar gupta शौक 

इक बेटे की मजबूरी

शौक इक बेटे की मजबूरी