Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishkumar5570
  • 26Stories
  • 290Followers
  • 228Love
    0Views

Manish Kumar gupta

अपने कर्म से तकदीर में लिखे कहानियो को बदलने का जुनून है लोग लाख कह ले मेरे मुकद्दर के बारे पर मैंने अपने पिता के संघर्ष से मुकद्दर को बदलते देखा हैं तो कैसे मैं मुकद्दर को बे चमकता छोड़ दूँ क्योंकि मेरे अन्दर मेरे पिता का दौडता खून हैं (8409988805)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

रगो में लावा सा जलेगा इस तपन में तू जी सके तो  जी
ये ख़ुद की शादी का बंधन है प्यारे ज़रा घुट घुट पी 

इस पे बस दो दिन की बहार है फिर चैन है ना करार है
ख़ुद में तू बिखर के जी सके जी
ये खुद की शादी का बंधन है प्यारे ज़रा घुट घुट पी

दिल  की लगी में  जख्मों को  पैबंद से छिपाना होगा 
ख़ुद  को   तू  सी   सके तो  सी 
ये खुद की शादी का बंधन है प्यारे ज़रा घुट घुट पी

सिसकियां दिन ,तड़प शाम , बेख्याली रात का मंजर
ख़ुद में तू मर मर के जी सके जी
ये खुद की शादी का बंधन है  प्यारे ज़रा घुट घुट पी

©Manish Kumar gupta #dost
480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

छोटा था मुहल्ला मेरा
 पर पूरा बिग बाजार था

उस मुहल्ले में इक पीपल का पेड़ था 
जिसके आगे ac भी फेल था 

छोटे छोटे घर था 
पर हर आदमी बड़ा दिलदार था 

 कोयले के चूल्हे पर पकी कोई भी सब्जि रोटी खा लेता था 
जिसके आगे नान और शाही पनीर बेकार था 

मेरे मुहल्ले में घुसते ही इक नीम का पेड़ बड़ा लाजवाब था 
जिसके गुण के आगे डेटॉल और सिनत्थाल बेकार था 

छोटा था मुहल्ला मेरा
 पर पूरा बिग बाजार था

©Manish Kumar gupta #betrayal
480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

देख आज वो दिन फिर ही आ ही गया 
बाजार सजी है रंग बिरंगे राखियों से 
बाबुजी से पैसा लेना उन राखियों के लिए चहक कर,,
 अब उनके कानों की ये चहक कहीं खोया खोया सा हो गया ,,
हम भाइयों का प्यारा तोफा का तोड़ मोल कहीं खोया खोया सा हो गया 
कलाइया अब सुनी पड़ी है पर 
बचपन का प्यारा हर वो नोक झोंक आज रुला गया,,,
काश तू लौट पाती आज 
हम भाइयों की कलाइया सज पाती आज,,
तेरा वो तोड़ मोल करके जो भाइयों से मिलता था तोफा 
आज बिना तोड़ मोल के नयनो को मिला है अश्कों का तोफा ,,,  
रोकर तो सो जाऊँगा आज ,
पर खुदा 
से इक शिकवा तो रहेगा कि 
आखिर तू मेरे आगन की बगिया को  क्यूँ सुनसान कर गया 
इक ही तो चिड़िया थी उस बगिया में 
तू उसे भी उड़ा ले गया,,

miss you बहन😭😭

©Manish Kumar gupta miss my memorial sister,,,,

miss my memorial sister,,,, #Thoughts

3 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

ऐ जिंदगी तू अभी इतनी धीमी क्यों पर रही हैं 
अभी तो तेरे पूरे दौर के तिहाई में जो हूं जी लेने तो दो ,,,
 सीने में दर्द दे तू मौत से मुकम्मल कराना चाहता हैं 
सांसो को पल भर के लिए थाम कर 
तू  मुझे इस सफर में हराना चाहता हैं,, 
पर मैं भी थोड़ी जिद्दी हूं तेरे सफर को अधूरा कैसे छोड़ दूँ , 
मैंने  तेरे बिछाये रोड़े पर काट गुजारे है हर पल 
अब इन रोड़ो को हटा लेने तो दो ,
अभी तो पूरे दौर के तिहाई में जो हूं  जी लेने तो दो ,,,,
ऐ जिंदगी अभी तो घोड़े की लगाम ही लगाना  सीखा हू 
थोड़ी रेस में उतरकर घोड़े को दौड़ा लेने तो दो ,
अभी तो तेरे पूरे दौर के तिहाई में हूं जी लेने तो दो,,,

©Manish Kumar gupta जिंदगी,,,

जिंदगी,,, #Poetry

10 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

रुखसत तो हो चुका हूं उल्फत से 
अब तो चैन की नींद सो जाओ 
जो मुझे पाना था पा लिया अपनी किस्मत से 
क्यूँ करते हो झूठी इबादत मेरी जिंदगी के लिए 
क्योंकि
मौत मुकर्रर कर दी हमने  
अब इबादत भी बोझ बन जाएगी खुदा के लिए ,,,

©Manish Kumar gupta #HeartBreak
480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

लोगों के हर कदम पर रोशनी बन कर खड़ा रहा तो 
ए जिंदगी तूने कहा कितने बेह्तरीन हो 
तुम 
आज सबको खुशी देते देते मेरी खुशी की खुदकुशी हो गई...
तो अब पूछते हो कि किस चीज़ के शौकीन हो
 तुम 
तो सुन शौक मेरी किसी को दो वक्त की रोटी के लिए
 इतना ना करना मज़बूर 
की बूढे माँ- बाप की सेवा से कोई बेटा हो  जाये दूर ..,,
बेटे के बिरहा में माँ-बाप के आंसू ना गिरते रहे,,,
दूर होकर बेटा उनके बिरहा में  ना सिहरते रहे,,,

©Manish Kumar gupta शौक 

इक बेटे की मजबूरी

शौक इक बेटे की मजबूरी

11 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

ओ मेरी माँ जान तुमनें दिया 
दिल भी तुमने दिया 
और उसमें धड़कन भी तुमनें दिया
 तो बताओ क्यूँ दिल किसी और के पास 
नीलाम हो गया
जिस पर हुकूमत तुम्हारी थी
ना जाने क्यों किसी और 
के हुकूमतो का गुलाम हो गया

©Manish Kumar gupta maa

#findyourself

9 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

दर्द अब तू शोर न कर ये मेरी बनावटी मुस्कान चली जाएगी 
क्योंकि मेरे नाम मेरी माँ का इक पैगाम आया हैं 
 कि वो अपने चांद का दीदार करेगी 
 ऐसा मेरी माँ का फरमान आया हैं 
तू कुछ देर विराम कर ज्यादा उत्थल पुथल ना मचाना 
वर्ना वो तुम्हें साथ ले चली जायगी 
और अपने इस चांद को याद कर रो
ती रह जायेगी 
और ये मैं भला कैसे होने दूँगा 
तू तो मेरे लिये किसी का भेजा हुआ तोफा हैं 
अपने जीते जी उन्हें कैसे रोने दूंगा

©Manish Kumar gupta dard और मैं 

#lovebond

dard और मैं #lovebond

7 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

दर्द अब तू शोर न कर  ये  मेरी बनावटी मुस्कान चली जाएगी 
क्योंकि मेरे नाम मेरी माँ का इक पैगाम आया हैं 
 कि वो अपने चांद का दीदार करेगी 
 ऐसा मेरी माँ का फरमान आया हैं 
तू कुछ देर विराम कर ज्यादा उत्थल पुथल ना मचाना 
वर्ना वो तुम्हें साथ ले चली जायगी 
और अपने इस चांद को याद कर रोती रह जायेगी 
और ये मैं भला कैसे होने दूँगा 
तू तो मेरे लिये किसी का भेजा हुआ तोफा हैं 
अपने जीते जी उन्हें कैसे रोने दूंगा

©Manish Kumar gupta dard

#findsomeone

14 Love

480335750039f36a64bf508578f9be84

Manish Kumar gupta

जीत मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है 
सुकून बहुत मिलता है ए- जिन्दगी मुसीबतों से लड़कर 
 अगर थक भी जाऊँ तो क्या यही मन से कहूँगा
  तैयार हो जा कल के लिए आज तो अंधेरी रात हैं

©Manish Kumar gupta #Books

12 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile