इन महान आत्मा के बारे में क्या कहना, जिसने भारत का विदेशों में गरिमा बढाया, जिसने राम कृष्ण परमहंस को गुरू बनाया, जिसने माँ काली को अपना दुःख बताया, जिसने शिकागो में विश्व धर्म परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व कर नाम कमाया, जिनका संदेश (उठो जागो और तब तक चैन की सांस न लो जब तक भारत समृद्ध न हो जाय) को भारत के जन जन तक पहुँचाया, वो नरेन्द्र दत्त भारत का स्वामी विवेकानंद कहलाया, नमन ऐसे महापुरुष के चरणों में कोटि कोटि नमन। स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #_मधुकर #anil_madhukar