Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन मे पहली बार दिखी वो बेबाक पारदर्शिता कि आऱ प

जीवन मे पहली बार दिखी वो बेबाक
पारदर्शिता
कि  आऱ पार के दृश्य भी सजीव होकर दिखने लगे थे
मुझे वो जहर भी  दिख गया  था जिसने जीवन सागर क़ी मिठास को ज़हरीला बना कर कड़वाहट से भर
दिया था
मुझे वो भी दिखने लगे जिंन्हो ने मेरे सपनो के खलिहान मे काँटों क़ी बाढ़ लगाई थी. और वो सबआज मेरे सामने खडे 
दिख रहे थे
मुझे आज वो भी दिखने लगा कि जीवन सागर के अंतर. स्थल मे पैठे हुए मेरे प्रोड निरीह से 
सपने  फिर से  सतह पर  आने के लिये  छटपटा
रहे थे

©Parasram Arora बेबाक पारदर्शिता
जीवन मे पहली बार दिखी वो बेबाक
पारदर्शिता
कि  आऱ पार के दृश्य भी सजीव होकर दिखने लगे थे
मुझे वो जहर भी  दिख गया  था जिसने जीवन सागर क़ी मिठास को ज़हरीला बना कर कड़वाहट से भर
दिया था
मुझे वो भी दिखने लगे जिंन्हो ने मेरे सपनो के खलिहान मे काँटों क़ी बाढ़ लगाई थी. और वो सबआज मेरे सामने खडे 
दिख रहे थे
मुझे आज वो भी दिखने लगा कि जीवन सागर के अंतर. स्थल मे पैठे हुए मेरे प्रोड निरीह से 
सपने  फिर से  सतह पर  आने के लिये  छटपटा
रहे थे

©Parasram Arora बेबाक पारदर्शिता