Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो तुम कहती हो न... कि तुम भुल गई ह

White जो  तुम  कहती  हो  न... 
कि  तुम  भुल  गई  हो  सारा  मंजर।

तुम्हारी  तस्वीर  कि  आंखों  से  ही 
मै  सब  पढ  चुका  हु  वो  सारा  बतंगड़।

जुठा  या  सच्चा  मुझे  ना  पता  पर  तुम्हारी  
खुशी  क  लिए  रह  लूंगा  ईस  गलतफहमी  मैं  भी।

बिता  मंजर  मै  पढ  चुका  हुं  
तुम्हारी  लिखाई  से।

पर  जबतक  मै  जिंदा  हुं  मुझे  तो 
हर  रिश्ता  बचाना  है  तुटने  से।

क्यों  कि  तुटा  कांच  चुभता  हे  हथो  में 
पर  तुटे  रिश्ते  चुभते  हे  दिल  में।

ईस  बार  मुझे  और  दिल  को  मत  तोडना
क्यों  कि  मै  हर  रिश्ता  निभाता  हु  दिल  से।

आना-जाना  तो  फितरत  है  जिवन‌‌  का
यह  बात  तो  तुमने  सच  कही।

ईस  लिए  तो‌  अनमोल ‌‌ रिश्ते ‌ को
खोने  का  डर  तो  मुझे  सतायेगा ही।

तभी  तो  कहता  हु।  कि  रह  लूंगा  गलतफहमी  में  भी
बस  दु:ख  में  ना  सही  पर  खुशी  में  मेरे  संग  रहना।

©Manthan's_kalam
  #where_is_my_train #Ex #nojohindi #Nojoto