White Dear Pagaal Dost तेरे लिए दिल से एक बात कहूं तेरी जीत में भी साथ हूं और तेरी हार में भी तेरी मेहनत को सराहूंगा तू मेरा वो दोस्त है जिसे हर कदम खुद से आगे देखना चाहूंगा जब जब तू थका महसूस करे मुझे याद कर, बात कर सब बता, मन का बोझ हल्का कर तेरे लिए मान तो क्या जान भी कुरबान कर दूंगा बस तू खुश रह, आगे बढ़ तेरी सफलता पर पहली ताली मैं बजाऊंगा और तुझ जैसा दोस्त हर जन्म में चाहूंगा ©azad satyam #love_shayari Dear Pagaal Dost तेरे लिए दिल से एक बात कहूं तेरी जीत में भी साथ हूं और तेरी हार में भी तेरी मेहनत को सराहूंगा तू मेरा वो दोस्त है