अर्से से सिक्का मेरा चलता रहा यध्यपि ये बुरी तरह से घिस चुका है और इसकी चमक भी अब पहले जैसी नहीं रही फिर भी न इसकी फेसवैल्यू कम हुई न ये खोटा होकर चलन से बाहर हुआ धन्यवाद देता हूँ मै उन हथेलियों को जिन्होंने उस सिक्के को चलाये रखा और स्वीकार्य होता रहा अबतक #सिक्का...... और उसका चलन