Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी

White मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..!

 कभी तुम ग़ौर से 
सुनना बहुत किस्से सुनाती है !! 

मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है...!

 मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं 
अना का कैदी, मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है !!

©Shivkumar
  #short_shyari #shayri #Nojoto 



मैं उस के #खयालों  से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी #सोच  के हर रस्ते पे नजर आता है..!

 कभी तुम ग़ौर से

#short_shyari #shayri Nojoto मैं उस के #खयालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी #सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..! कभी तुम ग़ौर से #कविता #किस्से #आख़िरी #ढूंढ

198 Views