Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुख के दाता, दुख के हरता, मंगल मूर्ति विध्न विना

सुख के दाता, दुख के हरता,
मंगल मूर्ति  विध्न  विनाशक, 
एकदंत, गजमुख धारी 
तुम ही  हो भगवन विद्या विनायक, 
सबके कष्टों को तुम हो हरते,
एक नजर  मुझ पर दो भगवन।

©Rupam sinha
  #Gajanaan