Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को तो मुझसे भी प्यार होगा..!!! जो मेरी हर ज़ज्

किसी को तो मुझसे भी प्यार होगा..!!!
जो मेरी हर ज़ज्बात को समझेगी
मुझसे लड़ेगी मुझसे रूठेगी
जो मै रूठ जाऊँ तो वो मुझे मनायेगी
वो मेरी हर नखरे उठायेगी
बात बात पर अपना ऐटिट्यूड दिखायेगी
मुझसे भी ज्यादा रखेगी वो ख्याल मेरा
मुझ पर वो अपना हक जतायेगी
मै जब भी दू आवाज वो दौरी चली आयेगी
लीपट कर मुझसे वो अपना आपबिती बतायेगी
लेकर अपने आगोश मे वो मुझे मदहोश बनायेगी
होऊँ जब सामने उसके वो मुझसे नजरे चूरायेगी
छूप छूप के देख मुझे मन ही मन मुस्कायेगी
एक भी पल हो जाऊँ दूर उसके नजरों से तो
मुझे देखने के लिए चारों ओर नजरें दौरायेगी
हो मेरे हर सुख दुख में वो भी सामिल
मेरे जीवन को वो खुशियों से भर जायेगी
होगा उसे प्यार मुझसे बेशुमार
वो अपनी तमाम खुशियाँ मुझ पर लूटायेगी
करेगी फिकर वो भी सबकी
मेरे घर वो दुल्हन बन कर आयेगी
वो अपनी कोमल मधुर व्यवहार से
मेरे आँगन की वो रौनक बढायेगी
कोई तो बनी होगी मेरे लिए भी......
ज़िसे देख कर मै भी नगमें गुनगुनाऊंगा
कभी रूठूँगा उससे कभी उसे सताऊँगा
आखिर कौन है वो जिसकी......
ज़िसकी सदियों से मुझे तलाश है
जिसके लिए वर्षों से मेरा दिल हताश है
आखिर कौन है वो?????
[Ak. Amit (9507424279)] किसी को तो मुझसे भी प्यार होगा..!!!
जो मेरी हर ज़ज्बात को समझेगी
मुझसे लड़ेगी मुझसे रूठेगी
जो मै रूठ जाऊँ तो वो मुझे मनायेगी
वो मेरी हर नखरे उठायेगी
बात बात पर अपना ऐटिट्यूड दिखायेगी
मुझसे भी ज्यादा रखेगी वो ख्याल मेरा
मुझ पर वो अपना हक जतायेगी
किसी को तो मुझसे भी प्यार होगा..!!!
जो मेरी हर ज़ज्बात को समझेगी
मुझसे लड़ेगी मुझसे रूठेगी
जो मै रूठ जाऊँ तो वो मुझे मनायेगी
वो मेरी हर नखरे उठायेगी
बात बात पर अपना ऐटिट्यूड दिखायेगी
मुझसे भी ज्यादा रखेगी वो ख्याल मेरा
मुझ पर वो अपना हक जतायेगी
मै जब भी दू आवाज वो दौरी चली आयेगी
लीपट कर मुझसे वो अपना आपबिती बतायेगी
लेकर अपने आगोश मे वो मुझे मदहोश बनायेगी
होऊँ जब सामने उसके वो मुझसे नजरे चूरायेगी
छूप छूप के देख मुझे मन ही मन मुस्कायेगी
एक भी पल हो जाऊँ दूर उसके नजरों से तो
मुझे देखने के लिए चारों ओर नजरें दौरायेगी
हो मेरे हर सुख दुख में वो भी सामिल
मेरे जीवन को वो खुशियों से भर जायेगी
होगा उसे प्यार मुझसे बेशुमार
वो अपनी तमाम खुशियाँ मुझ पर लूटायेगी
करेगी फिकर वो भी सबकी
मेरे घर वो दुल्हन बन कर आयेगी
वो अपनी कोमल मधुर व्यवहार से
मेरे आँगन की वो रौनक बढायेगी
कोई तो बनी होगी मेरे लिए भी......
ज़िसे देख कर मै भी नगमें गुनगुनाऊंगा
कभी रूठूँगा उससे कभी उसे सताऊँगा
आखिर कौन है वो जिसकी......
ज़िसकी सदियों से मुझे तलाश है
जिसके लिए वर्षों से मेरा दिल हताश है
आखिर कौन है वो?????
[Ak. Amit (9507424279)] किसी को तो मुझसे भी प्यार होगा..!!!
जो मेरी हर ज़ज्बात को समझेगी
मुझसे लड़ेगी मुझसे रूठेगी
जो मै रूठ जाऊँ तो वो मुझे मनायेगी
वो मेरी हर नखरे उठायेगी
बात बात पर अपना ऐटिट्यूड दिखायेगी
मुझसे भी ज्यादा रखेगी वो ख्याल मेरा
मुझ पर वो अपना हक जतायेगी