White न जाने किन किस्मतों से मिलते हैं पलकों पर ब

White न जाने किन किस्मतों से मिलते हैं 
पलकों पर बिठाने वाले,रूठने पर मनाने वाले 
उदासी में हसाने वाले,
न जाने किन किस्मतों से मिलते हैं
 परेशानी में साथ देने वाले ,दर्द में सर दबाने वाले 
बिन बात नखरे उठाने वाले,काम में हाथ बटाने वाले
बेवजह सीने से लगाने वाले,प्यार की बातें सुनाने वाले
 न जाने कहां मिलते हैं,
परेशानी मैं टूटे हुऐ को सजाने वाले,दिल से दिल को निभाने वाले 
हाथ थामे राह चलने वाले,बिन कहीं बात समझने वाले
 दूरियों में तड़पने वाले ,जुदा होने से डरने वाले
जाने कहां मिलते हैं 
मन की बात सुनने वाले
कमियों को नजरअंदाज करने वाले
न जाने कहां मिलते हैं यार 
 मोहब्बत पर मर मिटने वाले
प्यार को खुदा मानने वाले...!

©Dear ma'am #sad_shayari dear ma'am
White न जाने किन किस्मतों से मिलते हैं 
पलकों पर बिठाने वाले,रूठने पर मनाने वाले 
उदासी में हसाने वाले,
न जाने किन किस्मतों से मिलते हैं
 परेशानी में साथ देने वाले ,दर्द में सर दबाने वाले 
बिन बात नखरे उठाने वाले,काम में हाथ बटाने वाले
बेवजह सीने से लगाने वाले,प्यार की बातें सुनाने वाले
 न जाने कहां मिलते हैं,
परेशानी मैं टूटे हुऐ को सजाने वाले,दिल से दिल को निभाने वाले 
हाथ थामे राह चलने वाले,बिन कहीं बात समझने वाले
 दूरियों में तड़पने वाले ,जुदा होने से डरने वाले
जाने कहां मिलते हैं 
मन की बात सुनने वाले
कमियों को नजरअंदाज करने वाले
न जाने कहां मिलते हैं यार 
 मोहब्बत पर मर मिटने वाले
प्यार को खुदा मानने वाले...!

©Dear ma'am #sad_shayari dear ma'am
ajaydivakar2162

Dear ma'am

New Creator
streak icon1