Nojoto: Largest Storytelling Platform

मालिक बनकर हर किसी के, सामने ना तनिए, मालिक बनन

मालिक  बनकर  हर किसी के, सामने ना तनिए,
मालिक  बनने से  पहले, उम्दा नौकर  तो बनिए।

इंसानियत  गर  बची  हो तो,  इंसानों की  सुनिए,
फूल  बिछाकर  राहों में, सिर्फ  काँटों  को चुनिए।

वक़्त, सबको  वक़्त देता, वक़्त  बदलने के लिए,
वक़्त का सदुपयोग ही काफी है संभलने के लिए।

फिर देखना गर्दिश का सितारा कैसे चमचमायेगा,
मुकद्दर  सर  झुकायेगा, तू  बादशाह  कहलायेगा। #challangeno3👇
Collabwithtsom
#the_speed_of_motivation 
 👉आज की हमारी तीसरी प्रतियोगिता में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है !

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तें को एक बार पिन पोस्ट पर 📌जरूर पढ़ें !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !
मालिक  बनकर  हर किसी के, सामने ना तनिए,
मालिक  बनने से  पहले, उम्दा नौकर  तो बनिए।

इंसानियत  गर  बची  हो तो,  इंसानों की  सुनिए,
फूल  बिछाकर  राहों में, सिर्फ  काँटों  को चुनिए।

वक़्त, सबको  वक़्त देता, वक़्त  बदलने के लिए,
वक़्त का सदुपयोग ही काफी है संभलने के लिए।

फिर देखना गर्दिश का सितारा कैसे चमचमायेगा,
मुकद्दर  सर  झुकायेगा, तू  बादशाह  कहलायेगा। #challangeno3👇
Collabwithtsom
#the_speed_of_motivation 
 👉आज की हमारी तीसरी प्रतियोगिता में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है !

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तें को एक बार पिन पोस्ट पर 📌जरूर पढ़ें !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !