Nojoto: Largest Storytelling Platform

आइए हम सब मिलकर, नमन करें उन वीरों का, जिनके बलिद

आइए हम सब मिलकर, 
नमन करें उन वीरों का,
जिनके बलिदान से हमारा
भारत स्वतंत्र हुआ।
और आज हम आन-बान और शान से,
74वाँ गणतंत्र दिवस पूरे भारत में,
तिरंगा झंडा फहराते हुए मना रहे हैं।
एक दिन भारत का नाम होगा
सबकी जुबाँ पे,लहरेगा तिरंगा
पूरे आसमाँ पे।घर-घर तिरंगा,
हर घर तिरंगा।

©shashi kala mahto
  #गणतंत्र दिवस