Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सफ़र आसान होता तो मंज़िल पर, हर एक इंसान होत

White सफ़र आसान होता तो मंज़िल पर,
हर एक इंसान होता।
फ़सल ख़ुद उगती तैयार होती
तो हर कोई किसान होता।
कभी बारिश की बूंद
तो पसीने की बूंद कीमती होती है।
इंसान की नहीं
सदैव वक्त की कीमत होती है।
जो वक्त को हमसफ़र माना,
कदम वक्त से साथ बढ़ाया;
उसे वक्त ने वक्त पर
मंज़िल पर पहुंचाया ।

©#suman singh rajpoot
  #alone 
#thought #Motivational

alone thought Motivational

99 Views