Nojoto: Largest Storytelling Platform

** छोटू ** छोटी मोटी बातें सुनकर भूल जानी पड़ती ह

** छोटू **

छोटी मोटी बातें सुनकर भूल जानी पड़ती हैl
रिश्ते बनाए रखने है तो ये रीत निभानी पड़ती हैl


जीवन है, मुश्किलें तकलीफें आयेंगी ये तो तय है,
हालात कैसे भी हो, हिम्मत तो दिखानी पड़ती है l

क्या मतलब है ज़माने को मेरी परेशानियों से,
सबको बस हंसती हुई सूरत दिखानी पड़ती है l

क्या सर्दी गर्मी, क्या धूप छांव और क्या बारिश तूफान,
पिता को हर हाल में दो वक्त की रोटी कमानी पड़ती हैl

दुकानों पर काम करने वाले छोटू बड़े होते है घर के,
भाई बहनों को पढ़ाने के लिए, अपनी किताबें जलानी पड़ती है l
-------------
June 2023

©Dimple Kumar
  #छोटू