Nojoto: Largest Storytelling Platform

यकीन मानो अगर तो ये जान लो जिसे ज्यादा मानते हो अग

यकीन मानो अगर तो ये जान लो जिसे ज्यादा मानते हो अगर उसे ये पता चल जाए कि कोई उसे आप से बेहतर मिल जाएगा तो वो आपको छोड़कर दूसरों को तलाशने लग जाएगा, इसलिए मेरी इस बात को अपने मन में बांधकर रख लो ये मतलबी दुनिया में ख्वाहिश करना गलत नहीं हैं लेकिन किसी से उम्मीद करना बेवकूफी है।अगर बिस्वास करना है तो करो पर अंधविश्वास मत करना नहीं तो अपनी बरबादी के जिम्मेदार आप खुद होगे और कोई नहीं।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #Trees  'हिंदी कोट्स'
यकीन मानो अगर तो ये जान लो जिसे ज्यादा मानते हो अगर उसे ये पता चल जाए कि कोई उसे आप से बेहतर मिल जाएगा तो वो आपको छोड़कर दूसरों को तलाशने लग जाएगा, इसलिए मेरी इस बात को अपने मन में बांधकर रख लो ये मतलबी दुनिया में ख्वाहिश करना गलत नहीं हैं लेकिन किसी से उम्मीद करना बेवकूफी है।अगर बिस्वास करना है तो करो पर अंधविश्वास मत करना नहीं तो अपनी बरबादी के जिम्मेदार आप खुद होगे और कोई नहीं।
(चाहत)

©Chahat Kushwah #Trees  'हिंदी कोट्स'