Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ऐसे पल मिले हैं जो यादों में खिले हैं एक सुखद

कुछ ऐसे पल मिले हैं
जो यादों में खिले हैं
एक सुखद अहसास है 
हम भी किसी के शायद खास हैं।
भूल न पाऊं इसको मैं, जब तक सीने में सांस है
इस तरह न मुझसे प्यार बढ़ा
नहीं तो हो जाऊंगा बर्बाद प्रिये 
मुझको नहीं बंधना है फिर इस बंधन में 
होना चाहता मै आजाद प्रिये।।

©सत्यव्रत #love
#lovefeelings 
#Her
कुछ ऐसे पल मिले हैं
जो यादों में खिले हैं
एक सुखद अहसास है 
हम भी किसी के शायद खास हैं।
भूल न पाऊं इसको मैं, जब तक सीने में सांस है
इस तरह न मुझसे प्यार बढ़ा
नहीं तो हो जाऊंगा बर्बाद प्रिये 
मुझको नहीं बंधना है फिर इस बंधन में 
होना चाहता मै आजाद प्रिये।।

©सत्यव्रत #love
#lovefeelings 
#Her