Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज यूंँ ही मै कुछ देर अधमरे पेड़ की छांव मे बैठ गय

आज यूंँ ही मै कुछ देर
अधमरे पेड़ की छांव मे बैठ गया
तपती इस दुपहरी मे
कितना कुछ मै झेल गया
तैर गया आंखों मे मेरी
मेरा वो बचपन सुहाना 
हरे भरे बगीचों मे बीता
वो गुज़रा हुआ जमाना
अब तो यहाँ पर सिर्फ
ये ईट पत्थर दिखते है
सीमेन्ट से सनी इस जमीन पर
कहाँ पेड़ पौधे दिखते है #तपिश #छाँव #savetrees #yqbaba #yqdidi #yqquotes
आज यूंँ ही मै कुछ देर
अधमरे पेड़ की छांव मे बैठ गया
तपती इस दुपहरी मे
कितना कुछ मै झेल गया
तैर गया आंखों मे मेरी
मेरा वो बचपन सुहाना 
हरे भरे बगीचों मे बीता
वो गुज़रा हुआ जमाना
अब तो यहाँ पर सिर्फ
ये ईट पत्थर दिखते है
सीमेन्ट से सनी इस जमीन पर
कहाँ पेड़ पौधे दिखते है #तपिश #छाँव #savetrees #yqbaba #yqdidi #yqquotes