Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया के हर क्षेत्र में अव्वल आना बेटियों का फ़र्

दुनिया के हर क्षेत्र में अव्वल आना बेटियों का फ़र्ज़ है,
नादान हैं  वे लोग  जो समझते सिर्फ,  बेटियाँ  कर्ज है।

कौन सा ऐसा काम है, जो बेटियाँ नहीं  कर सकती है,
धरती से  अंतरिक्ष तक  बेटियाँ  उड़ान  भर सकती है।

किसी के घर की बेटी किसी की कुलवधु बन जाती है,
कुल की देवी वंश को बढ़ाकर अपना फर्ज निभाती है।

गर हर बहू भी बेटी बन, ईमानदारी से फर्ज निभायेगी,
बुजुर्गों को वृद्धाश्रम भेजने के श्राप से मुक्त हो जाएगी।

जब हमारे भाग्य एक-एक करके सौ भाग्य बन जाते हैं,
तब बेटियों के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते हैं।  #betikafarz #keywordsofvidi #collabwithme #competition 
🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.
दुनिया के हर क्षेत्र में अव्वल आना बेटियों का फ़र्ज़ है,
नादान हैं  वे लोग  जो समझते सिर्फ,  बेटियाँ  कर्ज है।

कौन सा ऐसा काम है, जो बेटियाँ नहीं  कर सकती है,
धरती से  अंतरिक्ष तक  बेटियाँ  उड़ान  भर सकती है।

किसी के घर की बेटी किसी की कुलवधु बन जाती है,
कुल की देवी वंश को बढ़ाकर अपना फर्ज निभाती है।

गर हर बहू भी बेटी बन, ईमानदारी से फर्ज निभायेगी,
बुजुर्गों को वृद्धाश्रम भेजने के श्राप से मुक्त हो जाएगी।

जब हमारे भाग्य एक-एक करके सौ भाग्य बन जाते हैं,
तब बेटियों के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते हैं।  #betikafarz #keywordsofvidi #collabwithme #competition 
🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.