Dear Me,, तुम्हें पता है तुम मुझे इतनी क्यूँ पसंद हो? क्यूँ की तुम दिखावा नहीं करती,, क्यूँ की तुम किसी का बुरा नही करती,, क्यूँ की तुम झूठ नहीं बोलती,, क्यूँ की तुम किसी का दिल नही दुखाती,, यह सब बातें तो बहोत आम है शिल्पा हर किसीको लगता है कि वही दुनिया मे सबसे अच्छा है मुझे तुम्हारी अच्छाईयाँ तो पसंद है ही मगर मुझे तुमसे इश्क है, क्यूँ की तुम Confident हो,, तुम Indipendent हो,, तुम किसी सहारे की तलाश नहीं करती,, तुम किसी को सहारा देने से नही कतराती,, तुम झूठ को झूठ कहने से नही घबराती,, तुम गलत को गलत कहने की हिम्मत हो रखती,, तुम हर किसी पे प्यार लूटा देती हो; और जानती हो कि वो सिर्फ प्यार ही है जो दुनिया मे इन्सान को इन्सान बनाता है,, तुमने हजारों-लाखों बार अपनों से चोट खायी है, फिर भी तुमने भरोसा करना नहीं छोडा,, जिंदगी ने तुम्हें हर मोड पर रूलाया है; मगर तुमने उम्मीद से रिश्ता नहीं तोडा,, तुम रिश्तों की एहमियत जानती हो, और उन्हें दिल से निभाती हो,, तुम खुलके मुस्कुराती हो, और हंसना-हंसाना जानती हो,, तुमने जिंदगी को गले लगाया है; या यूँ कहूँ के जिंदगी को ही जीना सिखाया है.. मुझे पसंद है तुम्हारा खिलखिलाक़े मुस्कुराना,, मुझे पसंद है तितलियों सा तुम्हारा उड़ना मुझे पसंद है जब तुम नाचती गाती हो मुझे पसंद है तुम्हारा अपने आप से प्यार करना ©Shilpa ek Shaayaraa Dear Me, एक खत खुदके नाम....... #Dear_Me #self_love #इश्कवाली_फरवरी #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen I_Me_MySelf #Broken_but_Beautiful #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358