Nojoto: Largest Storytelling Platform

शाम की चाय बस तेरे साथ हो , कुछ बारिश कि बूंदे हो

शाम की चाय बस तेरे साथ हो ,
कुछ बारिश कि बूंदे हो और 
और हाथो में बस तेरा हाथ हो ,
वो बादलों में चमकती हुई बिजली 
की रोशनी के साथ ,वो बादलों के 
गरजने की आवाज ,तेरे चेहरे पे आती 
हुई  हल्की हल्की सी ठंडी बूंदे बस
मानो वो चाय की निकलती हुई भाप,
बस जो भी हो सब तेरे साथ हो ,
एक शाम की चाय बस तेरे साथ हो ।।

©Anshul srivastava
  #eveningtea #ShamKiChai