Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं दिल में मुहब्बत भी बह

ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं
दिल में मुहब्बत भी बहुत सारी है

एक नज्म सा चमक रहा है वो
वो ही वो हर जगह तारी है

इश्क़ की आग में जलना है मुझे
बिन तेरे मेरी ये ज़ीस्त खारी है

याद है मुझे वो तेरा मुस्कुराना
सनम तेरी कमी दिल पर भारी है

लौटकर आओ तो साँसे ले हम
हिज्र में 'सफऱ' का मरना जारी है 🔹ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं🔹

♥️ Challenge-569 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं
दिल में मुहब्बत भी बहुत सारी है

एक नज्म सा चमक रहा है वो
वो ही वो हर जगह तारी है

इश्क़ की आग में जलना है मुझे
बिन तेरे मेरी ये ज़ीस्त खारी है

याद है मुझे वो तेरा मुस्कुराना
सनम तेरी कमी दिल पर भारी है

लौटकर आओ तो साँसे ले हम
हिज्र में 'सफऱ' का मरना जारी है 🔹ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं🔹

♥️ Challenge-569 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

🔹ख़्वाहिश दिल की बहुत सारी हैं🔹 ♥️ Challenge-569 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #ख़्वाहिशदिलकी #KKC569