Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुलगती चिता अरमानों की राख में तब्दील हो जाती है क

सुलगती चिता अरमानों की
राख में तब्दील हो जाती है
कोई अस्थियां भी नहीं समेटता 
कोई तर्पण भी नहीं करता !

भटकती रहती रूह अरमानों की
उसे मोक्ष भी नहीं मिलता
क्या जुर्म होता है अरमानों का
जो इतनी सजा मिलती है !

कोई करे जाकर विनती ईश्वर से
अब ना इतना सितम करना
फिर से ना इन अरमानों का आप
कोई भी पुनर्जन्म करना.....!!

©Anjali Nigam
  #armano-ki-chita
anjalinigam4281

Anjali Nigam

Bronze Star
New Creator

#Armano-ki-chita

27 Views