Nojoto: Largest Storytelling Platform

दाने की खोज में आई हूँ दूर से बस इक दरख्वास्त है

दाने की खोज में 
आई हूँ दूर से
बस इक दरख्वास्त है
मेरी हुजुर से

थोड़ा सा दाना मिले
थोड़ी सी पानी 
कर दें जो आप
जरा सी मेहरबानी

चीं चीं कर आपका
करूँगी गुणगान
दुनियाँ में आपका भी
बढ़ जाए मान

चार दाने बच्चों के
वास्ते ले जाऊंगी
उनका भी पेट भरे
तो मै सुख पाऊँगी

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #चिड़िया