Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल और दिमाग बड़ा कठीन होता है खुद से खुदको

White दिल और दिमाग

बड़ा कठीन होता है खुद से खुदको समझना , जब बीते संमरण आँखों मे बस गए हो तब दिल और दिमाग के बीच युद्ध छिड़ जाता हैं और दोनो ही खुदको को परिभाषित करने में लग जाते हैं लेकिन अंतिम निर्णय दिल का उचित होता है शायेद इसलिए कि हम पहले ही तय कर लेते हैं कि यही सत्य है इसी उलझन में खुद का व्यक्तित्व धूमिल होने लगता है , क्योंकि संवेदनाओं की अंतिम सीमा शायेद विरह ही होती है जो अत्यंत कष्टदायक  है यह आलेख खुद से की गई उन तमाम झूठी बातो का निचोड़ हैं जो शायेद ही में कभी अपना पाउँगा

©Jishant ansari
  #alone_quotes  ansar munir Himanshi Yadav