उनके जज़्बातों को संभालना है मुश्किल , उनके साथ रहना है आसान , पर उनके रूठे हुए चेहरे को देखना है मुश्किल , उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है आसान । तभी तो ये दोस्ती का रिश्ता है अनमोल , जिसमे रूठना है आसान और रूठे हुए यार को मनाना है मुश्किल । मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने। कोई गा कर मनाता है, कोई नाच कर। आप अपने रूठे हुए यार को कैसे मनायेंगे। Collab करें YQ Didi के साथ। #दोस्तीमुबारक