Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं मिलता सुकून तुमसे दूर रह कर मुझे, हर पल तुम्

नहीं मिलता सुकून तुमसे दूर रह कर मुझे, 
हर पल तुम्हारे क़रीब रहने की ख्वाहिश रहती है मुझे,
अच्छा लगता है रात भर तुझे सोच कर सो जाना, 
जैसे तुम्हें अपने पास महसूस कर बाहों में खो जाना,
जलते हैं मेरी आंखों में तेरे इंतज़ार के दीए,
बहुत बेकरार हूं तुमसे मिलने के लिए,
वैसे तो मैं बहुत बोलती हूं,
पर तुम्हारे सामने लब सिल जाते हैं मेरे, 
गहरे से गहरा नशा भी कुछ नहीं तुम्हारी खुशबू के आगे ,
तुम्हें सोच कर ही अरमान जग जाते हैं मेरे,
तेरी खुशी जिसमें हो मैं वो हर दुआ मांग आऊं, 
तुम मुझे इस तरह चाहो कि मैं टूट कर बिखर जाऊं, 
मत पूछना मेरे दिल का हाल बस अपना हाल बता देना, 
प्यार मुझे तुमसे ज़्यादा है थोड़ा सा तुम भी तो जता देना,
तुम्हारे खुश रहने से ही मुझे खुशी मिलती है, 
तुम्हारे मुस्कुराने से हर दफ़ा मेरी धड़कन बढ़ती है,
मेरे मन को चुराने वाले शख़्स तुम हो, 
मेरा प्रेम सत्य है और वो सत्य तुम हो..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Soul
नहीं मिलता सुकून तुमसे दूर रह कर मुझे, 
हर पल तुम्हारे क़रीब रहने की ख्वाहिश रहती है मुझे,
अच्छा लगता है रात भर तुझे सोच कर सो जाना, 
जैसे तुम्हें अपने पास महसूस कर बाहों में खो जाना,
जलते हैं मेरी आंखों में तेरे इंतज़ार के दीए,
बहुत बेकरार हूं तुमसे मिलने के लिए,
वैसे तो मैं बहुत बोलती हूं,
पर तुम्हारे सामने लब सिल जाते हैं मेरे, 
गहरे से गहरा नशा भी कुछ नहीं तुम्हारी खुशबू के आगे ,
तुम्हें सोच कर ही अरमान जग जाते हैं मेरे,
तेरी खुशी जिसमें हो मैं वो हर दुआ मांग आऊं, 
तुम मुझे इस तरह चाहो कि मैं टूट कर बिखर जाऊं, 
मत पूछना मेरे दिल का हाल बस अपना हाल बता देना, 
प्यार मुझे तुमसे ज़्यादा है थोड़ा सा तुम भी तो जता देना,
तुम्हारे खुश रहने से ही मुझे खुशी मिलती है, 
तुम्हारे मुस्कुराने से हर दफ़ा मेरी धड़कन बढ़ती है,
मेरे मन को चुराने वाले शख़्स तुम हो, 
मेरा प्रेम सत्य है और वो सत्य तुम हो..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Soul