Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो हर रोज तुम्हारी गली नहीं आते आते भी हैं तो

यूँ तो हर रोज तुम्हारी गली नहीं आते
आते भी हैं तो कुछ वक्त ठहर जाते,
यूँ न समझना कि ख़फा हैं तुमसे
बात कुछ नहीं बस एक अनोखा रिश्ता हैं तुमसे,
जरुरी नहीं हर रोज़ बात हो
हर पल तुम पास हो,
तुम वो हो जो
दूर होकर भी दिल में बसते हो,
हर लम्हा बातें न सही
मगर ज़हन में जरुर रहते हो,
तुमसे ख़फा हो जाएँ 
ऐसी कभी कोई बात नहीं,
तुम कल भी दूर थे
तुम आज भी दूर हो
मगर ये दूरियाँ दिल में तो नहीं। #Yaqbaba 
#YQdidi 
To all my YQ frnds who live in my heart 
Sourabh Acharya Abhishek Nagpal  Vidhi Jain  Peehu Chethan Machaknur  Sachin Dhingra Vishal
यूँ तो हर रोज तुम्हारी गली नहीं आते
आते भी हैं तो कुछ वक्त ठहर जाते,
यूँ न समझना कि ख़फा हैं तुमसे
बात कुछ नहीं बस एक अनोखा रिश्ता हैं तुमसे,
जरुरी नहीं हर रोज़ बात हो
हर पल तुम पास हो,
तुम वो हो जो
दूर होकर भी दिल में बसते हो,
हर लम्हा बातें न सही
मगर ज़हन में जरुर रहते हो,
तुमसे ख़फा हो जाएँ 
ऐसी कभी कोई बात नहीं,
तुम कल भी दूर थे
तुम आज भी दूर हो
मगर ये दूरियाँ दिल में तो नहीं। #Yaqbaba 
#YQdidi 
To all my YQ frnds who live in my heart 
Sourabh Acharya Abhishek Nagpal  Vidhi Jain  Peehu Chethan Machaknur  Sachin Dhingra Vishal
akanksha8392

Akanksha

New Creator