भटका दिया ज़िन्दगी ने मुझे, पर चलना सिखाया है, ठोकरें खाकर गिरना, गिरकर संभलना सिखाया है। रिश्ते के बाजारों में, कौड़ियों के मोल बिकते हैं सभी, कौन अपना कौन पराया, पहचान करना सिखाया है। ज़िन्दगी तेरा अहसान है, मुझे इस काबिल बनाया है, अपने बलबूते पर, इक छोटा सा आशियाना बनाया है। नज़र ना लगे किसी की, मेरे मालिक यही कामना है, ग़म नहीं मुझे जरा, जब तक तेरी रहमतों का साया है। भटका दिया ज़िन्दगी ने मुझे... #भटकादिया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Anil Prasad Sinha #anil_madhukar #भटका_दिया_ज़िन्दगी_ने_मुझे