Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ले लो तलाशी कभी इस ज़िगर में। बस तुम ही हो

White ले लो तलाशी कभी इस ज़िगर में।
बस  तुम ही  हो मेरे हरेक पहर में।।

तुम  साथ  मेरे जहां  भी  मैं  जाऊं,
तन्हा  कहां  हूं  मैं  इस  सफ़र  में।।

मदहोश कर देते हो मुझको हमदम,
अज़ब सा नशा है तुम्हारी नज़र में।।

बहुत खूबसूरत  सा लगता है मंज़र,
हो चलते मेरे साथ  हरेक  डगर में।।

धड़कता है दिल मेरा तुमसे ही यारा,
चलती  हैं  सांसे  तुम्हारी  महर  में।।

©Hriday_Creates
  #लव_फीलिंग #लवआजकल #लव❤ #लव