Nojoto: Largest Storytelling Platform
hridaya4737
  • 136Stories
  • 280Followers
  • 3.8KLove
    2.6LacViews

Hriday_Creates

आप सभी लोग मेरे पोस्ट को लाइक करें और फॉलो करें।धन्यवाद

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White हक़ीक़त   तुम्हारी  उजाले लिखेंगे।
हैं कितने  चेहरे  ये  काले  लिखेंगे।।

है  भूख  कितनी   बच्चे  को  देखो,
रोटी के एक  एक  निवाले लिखेंगे।।

बड़े शख़्स जिनको कहती है दुनियां,
गले  में  पड़े  उनके  माले  लिखेंगे।।

मुझे  झूठ  से  सख्त  परहेज़  है जी,
लिखेंगे जो सच के हवाले लिखेंगे।।

संघर्ष  की  आग  पर  कितना दौड़े,
पड़े  उनके  पांव  के छाले लिखेंगे।।

है जिनके सर छांव माता पिता का,
"चंचल" उन्हें क़िस्मत वाले लिखेंगे।।

©Hriday_Creates #sad_shayari  शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी हिंदी में

#sad_shayari शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी हिंदी में

95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White ज़माने के असर से हम।
हुए हैं यूं  पत्थर से हम।।

जुड़े न फिर  कभी यारा,
कि टूटे इस क़दर से हम।।

हमें   मारा   जफाओं  ने,
मरे थे कब ज़हर से हम।।

फिसलना था  तो फिसले,
वफाओं की डगर से हम।।

गिरे ऐसे कठिन उठना हुआ,
गिरे सबकी नज़र से हम।।

©Hriday_Creates
  #sad_shayari  शायरी दर्द गम भरी शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'

#sad_shayari शायरी दर्द गम भरी शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'

95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White क़दम  हर क़दम  दूर  जाने लगे हैं।
अज़ब सा ये रिश्ता निभाने लगे हैं।।

कहते थे  जिनके  हैं ख़ास  हम  ही,
उन्हें आज  हम  ही  बेगाने  लगे हैं।।

मसरूफियत  का  बना कर  बहाना,
मुझसे  ही खुद को छिपाने  लगे हैं।।

कटती  हैं  रातें  मेरी  जाग  कर  ही,
औरदिन भीये तन्हा से जाने लगे हैं।।

बिखर सा गया मैं मोहब्बत में उनकी,
वही  दिल किसी का लुभाने लगे हैं।।

हुआ सामना तो कहा कुछ न मुझसे,
निगाहें   मुझी   से   चुराने   लगे  हैं।।

अब दिल में  कोई  समाए  न  शायद,
हृदय" को  वो  यूं  आजमाने लगे हैं।।

©Hriday_Creates
  #goodnightimages
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White ले लो तलाशी कभी इस ज़िगर में।
बस  तुम ही  हो मेरे हरेक पहर में।।

तुम  साथ  मेरे जहां  भी  मैं  जाऊं,
तन्हा  कहां  हूं  मैं  इस  सफ़र  में।।

मदहोश कर देते हो मुझको हमदम,
अज़ब सा नशा है तुम्हारी नज़र में।।

बहुत खूबसूरत  सा लगता है मंज़र,
हो चलते मेरे साथ  हरेक  डगर में।।

धड़कता है दिल मेरा तुमसे ही यारा,
चलती  हैं  सांसे  तुम्हारी  महर  में।।

©Hriday_Creates
  #लव_फीलिंग #लवआजकल #लव❤ #लव
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White दिल को  बहुत  मेरे भाने लगा है।
सपनों में अब कोई आने लगा है।।

बरसों पड़ी बंद उन खिड़कियों से,
चुपके से  दिल में  समाने लगा है।।

यूं दूर होकर भी अपना सा लगता,
ऐसा  वो  रिश्ता  निभाने  लगा है।।

हरपल ख्यालों में उसका ही पहरा,
मुझको  दीवाना  बनाने  लगा  है।।

जिधर भी मैं देखूं है सूरत उसी की,
 इस तरह मुझको  सताने लगा है।।

©Hriday_Creates
  #वो_और_मैं
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White ये हसीं मस्त फिज़ाओं ने मुझे खींच लिया।
तेरी ये  शोख अदाओं  ने मुझे खींच लिया।।

एक मुसाफ़िर था  ना जाने कब कहां जाता,
पर  तेरे इश्क़  की राहों ने मुझे खींच लिया।।

अब तलक  ऐसे कभी भी नहीं बरसे हमदम,
छाई  ये  काली घटाओं ने मुझे खींच लिया।।

उनके महफ़िल सेमैं जैसेही हुआ था रुखसत,
मखमली  नर्म  सी बाहों ने मुझे खींच लिया।।

तेरे  पांव   के  पाजेब  की  वो  मस्त  खनक,
तेरे  मेहंदी वाले  हाथों  ने  मुझे खींच लिया।।

©Hriday_Creates
  #bike_wale
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White हम  तुम  में  कितनी  दूरी  लिखी है?
क्या अपनी कहानी अधूरी लिखी है?

सुबह  मेरी   फीकी  शामें  भी  तन्हा,
विधाता  क्या  तेरी  मंजूरी लिखी है?

भटकता  रहूं मैं  यूं ही  उम्र  भर  को,
नसीबा  में  मेरी  फ़कीरी  लिखी  है?

सिद्दत  से  मांगा  जिसे  मैंने  या  रब,
जुदाई  क्या   मेरी  मजूरी  लिखी  है?

देते  सभी  बस  मेरा   दोष  "चंचल",
क्या गर्दन  पर मेरे  ही छूरी लिखी है?

©Hriday_Creates
  #Sad_Status
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White गर  हुए  दूर  बिखर  जायेंगे।
थाम लो हाथ निखर जायेंगे।।

आपकी लत  मुझे  लगी ऐसी,
आपको  छोड़ किधर जायेंगे।।

©Hriday_Creates
  #sad_quotes
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White अगर बिखरूं मैं ऐ हमदम मुझे संभाल लो आकर।
मुझे सांचे में अपने दिल के ऐसे  ढाल लो  आकर।
तड़पता है  बहुत  ये दिल  मेरा यूं  दूर अब रहकर।
सुकूं  दे  दो  मुझे  दर्दे  जुदाई   टाल   लो  आकर।

©Hriday_Creates
  #mountain
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

White खुदा  जाने  कैसे  कहां मिल गई है।
जीने  की  थोड़ी  वज़ह  मिल गई है।।

अब गम के दिन बीत जायेंगे शायद,
खुशियों के घर में जगह मिल गई है।।

गुलशन  में  अब  आ  रही  हैं  बहारें,
उनको ख़बर किस तरह मिल गई है।।

अरसे  हुए  आज  खुश  देखा उनको,
जैसे  कि  उनको  फतह मिल गई है।।

जीवन  की  गहरी  निशा  छंट  गई है,
अब  मुझको  मेरी  सुबह मिल गई है।।

©Hriday_Creates
  #lovely_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile