Nojoto: Largest Storytelling Platform
hridaya4737
  • 48Stories
  • 280Followers
  • 3.9KLove
    2.6LacViews

Hriday_Creates

आप सभी लोग मेरे पोस्ट को लाइक करें और फॉलो करें।धन्यवाद

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

बस इसी उम्मीद पर जी रहे हैं आज कल।
रब मेरी परेशानियों का दे ही देगा कोई हल।।

©Chanchal Hriday Pathak
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

जिसे हर किसी से बोलना अच्छा नहीं लगता,
उन भावों को मैं अपनी ग़ज़ल को सौंप देता हूं।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #शायरी❤️से
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

जो कुछ कहे ज़माना मुझको कहने दो।
बस खुद में यूं मगन ही मुझको रहने दो।।

पता है मुझको एक दिन निखर ही जाऊंगा,
आज़ समय की तपन को मुझको सहने दो।।

मुझको एक दिन मंजिल भी मिल जाएगी,
 इतनी इसी रफ्तार से मुझको चलने दो।।

सब देखेंगे उसके कातिल चेहरे को
झूठ की इस दीवार को थोड़ा ढहने दो।।

©Chanchal Hriday Pathak
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

रौनक ही रौनक है हमदम,एक तेरे मुस्काने से।
छाई है एक अजब खुमारी,एक तुम्हारे आने से।।

कितनी ही बेईमान हुईं,देखो आज़ फिजाएं भी,
छेड़ रही हैं तुम्हें हवाएं,वो भी किसी बहाने से।।

आ जाओ भी अब बाहों में,इतनी दूरी भी क्यों हो,
जानम क्या हासिल हो जाएगा,मुझको तड़पाने से।।


कट जाते हैं सफ़र सभी जो,चाहे सुख हो– दुख हो,
कदम कदम पर साथ मिले,जो तुम जैसे दीवाने से।।

कभी कोई अफसोस नहीं,और ना कोई चाहत होगी,
सब कुछ है मेरे जीवन में,बस तेरे मिल जाने से।।

तेरे बिन एक पल को भी,जीना अब नामुमकिन है,
"हृदय" से अपने दूर न जाना कभी किसी बहाने से।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #रौनक_ही_रौनक_है_हमदम
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

क्या यह मेरा प्यार इसी के लायक है।
चाहत में इम्तेहान कहां तक जायज़ है?

काट रहे हैं हर दिन सच की गर्दन को,
झूठ का ये अरमान कहां तक जायज़ है।।

पाल कर बैठे हैं सब दिल में दगा यहां,
नफ़रत का जहान कहां तक जायज़ है।।

अपने ही अब अपनों पर घात लगाते हैं ,
ऐसी ये दास्तान कहां तक जायज़ है।।

काले हैं अंदर से बाहर उजले उजले हैं,
ये जहरीली मुस्कान कहां तक जायज़ है।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #चाहत_में_इम्तेहान_कहां_तक_जायज़_है
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

तन्हा तन्हा कैसे जिएं हम,आती तेरी याद।
रूठो न तुम दूर ना जाओ मुझसे मेरे चांद।।

माना कि सब दोष मेरा है,बन बैठी ये दूरी,
समझो न ये दिल की हालत मेरी ये मज़बूरी।
किसे सुनाऊं कौन सुनेगा,मेरी ये फरियाद।।
रूठो न तुम दूर न जाओ.........................

बसी हुई है इन आंखों में,तेरी मूरत सजनी,
दिन तो बीत ही जाता पर बीते नहीं ये रजनी।
तेरे पहले भी ना कुछ मैं और ना तेरे बाद।।
रूठो न तुम दूर न जाओ..........................

हार गया हूं वक्त से लड़कर,आकर गले लगा लो,
नई उमंगें भर सीने में फिर से तुम धड़का दो।
हर लो अपने "हृदय" के सारे दुख और कष्ट विषाद।।
रूठो न तुम दूर न जाओ..........................

©Chanchal Hriday Pathak
  #रूठो_न_तुम_दूर_न_जाओ_मुझसे_मेरे_चांद
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

आया वो दिन और घड़ी वो भी आई
तू मुझसे बिछड़कर हुई अब पराई।।

चहकने लगा था आंगन भी तबसे,
आई तू मेरी इस बगिया में जबसे।
सींचा तुझे मैंने स्नेह के जल से,
बोझिल ना होने दी तेरी पलकें।
ममता की खुशबू से हरदिन नहाई।।
तू मुझसे बिछड़कर...............

हुआ दर्द तो एक माता बनी तू,
आई विपत्ति तो भ्राता बनी तू।
झुकने लगे बोझ से मेरे कंधे,
उस वक्त मेरी विधाता बनी तू।
रिश्ते सभी तूने अच्छी निभाई।।
तू मुझसे बिछड़कर...............

प्रभु जी उसे हर बला से बचाना,
उसे नित बुलंदी तक लेके जाना।
अर्जी है इतनी बस एक पिता की 
उसको कभी भी ना ठोकर लगाना।
जीवन में आए न कोई कठिनाई।।
तू मुझसे बिछड़कर..................

©Chanchal Hriday Pathak
  #आया_वो_दिन_और_घड़ी_वो_भी_आई
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

उस बेदर्दी से ना पूछो,मुझसे पूछो चाहत क्या है?
जीते हैं कैसे हम पलभर,मुझसे पूछो आदत क्या है?
 छोड़ गया जो बीच सफ़र में,देखा न मुड़कर के उसने।
नींदे चैन सुकून सब लूटा,मुझसे पूछो राहत क्या है?

©Chanchal Hriday Pathak
  #धोका_शायरी #दर्द_ए_दिल #गमों_के_अल्फाज़
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

तुम्हारी सभी बददुआ बेअसर है।
मुझपर मां की दुआ का असर है।।

🧑‍🍼Maa 🧑‍🍼
    Love❤️You

©Chanchal Hriday Pathak
  #maa_ka_pyar #Mom❤ #ilovemymom #momiseverything
95a844bc33770f22f32e15f0b7169693

Hriday_Creates

यूं तुम्हारे पांव मेरे दिल पे आहिस्ता न रखो।
सुबह मिलने आओ अब रात से रिश्ता न रखो।।

अबकी आये आप तो फिर ना जाना लौट कर।
जो अधूरा रह ही जाए ऐसा ये किस्सा न रखो।।

जिसमें मायूसी हो हमदम और ज़िंदगी बेरंग हो,
तुम मेरी दीवानगी का इतना सा हिस्सा न रखो।।

अब सताओ न सनम होगा क्या हासिल तुम्हें,
सुनो ना अब दिल दुखाने का कोई नुख्ता न रखो।।

इस "हृदय" को जांचों परखो चाहे जितनी भी दफा,
 तुम ये अपने शक की बुनियादों को यूं पुख़्ता न रखो।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #रात_से_रिश्ता_न_रखो
#चंचल_हृदय_पाठक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile