क्षमापना दिवस हैं आज❣ दो-तीन सुधार करनें हैं इस दिवस पर- #पहला, जो कोई भी क्षमा मांगने से पहले ये कह रहा है कि 'मैं जैन तो नहीं हूँ', उन्हें नहीं कहनी है ये लाईन। एक अच्छी जीवनचर्या हैं जैन होना। जैन होनें की कोशिश करें।😊 #दूसरा, पिछले वर्ष की गई गलतियों की क्षमा न मांगे, अब तक जो भी हुई सबकी मांगें। ये चीज जोड़ें कि 'कोशिश करेंगे कि अब न हो'।😊 और सबसे महत्वपुर्ण #तीसरा सुधार, क्षमा मांगनें से पहले क्षमा करें, उन सबको जिनसे थोड़ा भी गुस्सा हैं हम। तभी हमारा क्षमा मांगना भी सार्थक होगा।😊 बहरहाल, मैं भी आज से किसी के भी लिए ना नाराजगी और ना ही गुस्से वाला भाव रखूंगा और आप सबसे भी भूत में हुई गलतियों के लिए क्षमा चाहूंगा, इस विश्वास के साथ कि भविष्य में ऐसी बातों का दोहरान नहीं होगा।🙏 सुकुमार.....🖊 #ganesha