क्यों अपने दिल को और सताया जाए.. चलो आगाज को अंजाम तक लाया जाए.. दिल्लगी उनकी थी, मेरा तो इश्क था.. चलो ये राज उस वेवफा को बताया जाए.. सवाल ये नहीं कि दिल मे कौन आएगा.. सवाल ये है कि किसलिए बुलाया जाए.. "अखिल" इस दिल मे दर्द की कमी तो नहीं.. क्यों बार-बार फिर दिल को लगाया जाए.. क्यों अपने दिल को और सताया जाए..!! क्यों अपने दिल को और सताया जाए..!! ©Akkhil #Poetry #shayri #Shayar #Heart #Pain #Love #people #Life #अखिल