Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी मेरे कानों में किसी छात्र या छात्रा की आत्म

जब भी मेरे कानों में 
किसी छात्र या छात्रा की
आत्महत्या की खबर सुनाई देती है
तब मैं यही सोचता हूँ कि
यदि वह जीवित होता तो
किसी दिन देश का प्रधानमंत्री बन सकता था
या बहुत बड़ा एक अमीर व्यक्ति हो सकता था
या वह एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति भी बन सकता था
शायद वह आगे चलकर देश का नाम रोशन करता...
सम्भावनाए तो "असीम" है...

लेकिन फिर सोचता हूँ कि
यह सब तब हो सकता था जब "जीवन" होता
लेकिन वह तो चला गया...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #confused #life