Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बार लड़ा हूं मैं, हर बार लडूंगा ख्वाबों को अपने

हर बार लड़ा हूं मैं, हर बार लडूंगा
ख्वाबों को अपने पूरा करूंगा,
उम्मीद नहीं मुझको, किसी से कुछ पाने की
अपनी हसरत को मैं, खुद पूरा करूंगा
राह में आ जाएं, लाख शूल तो क्या?
घेर लें दुश्मन चहुँ ओर से तो क्या?
मंजिल हो दूर और सफर हो अंजान
न मुसाफिर साथ हो न राह का हो ज्ञान
हर बाधा को हंसके मैं यूं टालता
जब दिल से आवाज निकलती
हौसला करण क्यों हारता?

©Karan Kumar #hosla
हर बार लड़ा हूं मैं, हर बार लडूंगा
ख्वाबों को अपने पूरा करूंगा,
उम्मीद नहीं मुझको, किसी से कुछ पाने की
अपनी हसरत को मैं, खुद पूरा करूंगा
राह में आ जाएं, लाख शूल तो क्या?
घेर लें दुश्मन चहुँ ओर से तो क्या?
मंजिल हो दूर और सफर हो अंजान
न मुसाफिर साथ हो न राह का हो ज्ञान
हर बाधा को हंसके मैं यूं टालता
जब दिल से आवाज निकलती
हौसला करण क्यों हारता?

©Karan Kumar #hosla
karankumar5211

Karan Kumar

Growing Creator