Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारी दुनिया की शान हैं ।। इनकी एक अलग पहचान हैं ।।

नारी दुनिया की शान हैं ।।
इनकी एक अलग पहचान हैं ।।

राधा - मीरा हो या सीता इनके ही सारे रूप हैं ।।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भी इनके ही स्वरुप हैं ।।

हर ग़म को यह सह लेती हैं ।।
चुप-चाप ख़ामोश अगर रह लेती हैं ।।
इसका मतलब ये नहीं की हर कोई इनपर प्रहार करे ।।
समाज की कुरीतियाँ इनके साथ दुराचार करे ।।

माना की सहने की शक्ति इनके अन्दर बहुत प्रबल हैं ।।
मगर हर तख़्त हिलाके रखदे इनके अन्दर भी वो बल हैं ।।

अब वक़्त नहीं हैं सहने का ।।
चुप-चाप ख़ामोश रहने का ।।

अब और तनिक न इंतज़ार करो ।।
उठों जागो और प्रहार करो ।।
दुराचारी संग दुराचार करो ।।
हर पापी का नरसंहार करो ।।

नारी दुनिया की शान हैं ।।
इनकी एक अलग पहचान हैं ।। #nojotoara
नारी दुनिया की शान हैं ।।
इनकी एक अलग पहचान हैं ।।

राधा - मीरा हो या सीता इनके ही सारे रूप हैं ।।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भी इनके ही स्वरुप हैं ।।

हर ग़म को यह सह लेती हैं ।।
चुप-चाप ख़ामोश अगर रह लेती हैं ।।
इसका मतलब ये नहीं की हर कोई इनपर प्रहार करे ।।
समाज की कुरीतियाँ इनके साथ दुराचार करे ।।

माना की सहने की शक्ति इनके अन्दर बहुत प्रबल हैं ।।
मगर हर तख़्त हिलाके रखदे इनके अन्दर भी वो बल हैं ।।

अब वक़्त नहीं हैं सहने का ।।
चुप-चाप ख़ामोश रहने का ।।

अब और तनिक न इंतज़ार करो ।।
उठों जागो और प्रहार करो ।।
दुराचारी संग दुराचार करो ।।
हर पापी का नरसंहार करो ।।

नारी दुनिया की शान हैं ।।
इनकी एक अलग पहचान हैं ।। #nojotoara