Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जरा सा तुम ठहर जाओ, तुम्हारे साथ चलना है। अभ

White जरा सा तुम ठहर जाओ,
तुम्हारे साथ चलना है।
अभी से तुम न घबराओ
तुम्हारे साथ चलना है।

समय का ये पहर  थोड़ा
विकट है पर ये बीतेगा
खुशी का गीत कोई 
दुख की आंखों से रीतेगा 
अभी बस पास आ जाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

कहीं स्वर्णिम ये अपने स्वप्न
फूटेंगे कपोलों से।
उठेगी गंध अपनी भाग्य की
राहों में शोलों से।
दुखों से पार अब पाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

ना मै कृष्ण ना तू राधिका
ना प्रियतम ये द्वापर है।
मगर तब प्रेम संयम था,
अभी तो प्रेम तत्पर है।
अब न दूर तुम जाओ 
तुम्हारे साथ चलना है।

मैं होके राम तेरे दाग भी
जो धो नहीं पाऊं
रहूं मर्यादित इतना कि 
विरह में रो नहीं पाऊं
खुद को बस इतना समझाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

मेरे मन की जो गंगा है
उसका स्रोत तुम प्रिय
हमारे भाव वृष्टि से 
ओत प्रोत तुम प्रिय।
मेरे साथ दुहराओ 
तुम्हारे साथ चलना है।

©निर्भय चौहान #Sad_Status   शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी लव शायरी हिंदी में नीर  Rakhee ki kalam se  Vandan sharma  Vishalkumar "Vishal"
White जरा सा तुम ठहर जाओ,
तुम्हारे साथ चलना है।
अभी से तुम न घबराओ
तुम्हारे साथ चलना है।

समय का ये पहर  थोड़ा
विकट है पर ये बीतेगा
खुशी का गीत कोई 
दुख की आंखों से रीतेगा 
अभी बस पास आ जाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

कहीं स्वर्णिम ये अपने स्वप्न
फूटेंगे कपोलों से।
उठेगी गंध अपनी भाग्य की
राहों में शोलों से।
दुखों से पार अब पाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

ना मै कृष्ण ना तू राधिका
ना प्रियतम ये द्वापर है।
मगर तब प्रेम संयम था,
अभी तो प्रेम तत्पर है।
अब न दूर तुम जाओ 
तुम्हारे साथ चलना है।

मैं होके राम तेरे दाग भी
जो धो नहीं पाऊं
रहूं मर्यादित इतना कि 
विरह में रो नहीं पाऊं
खुद को बस इतना समझाओ
तुम्हारे साथ चलना है।

मेरे मन की जो गंगा है
उसका स्रोत तुम प्रिय
हमारे भाव वृष्टि से 
ओत प्रोत तुम प्रिय।
मेरे साथ दुहराओ 
तुम्हारे साथ चलना है।

©निर्भय चौहान #Sad_Status   शायरी लव रोमांटिक हिंदी शायरी लव शायरी हिंदी में नीर  Rakhee ki kalam se  Vandan sharma  Vishalkumar "Vishal"