Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बृद्धावस्था में न फूल खिलतें हैं और न लगतें

White बृद्धावस्था में न फूल खिलतें हैं
और न  लगतें है फल
फिर भी दे सकतें हैं घनी छाँव
अगर पिलायें हम जल

 उन्हें जरूरत है परवरिश की
और हमारे स्नेह की
वरना सूख जाएंगे वो जल्द ही
झुर्रियाँ बोलती देह की

चाहता नहीं कोई उन्हे पानी देना
खाद तो दूर की बात है
आजकल बुजुर्ग पेडों का कमोबेश
हरतरफ यही हालात हैं

काटना चाहते बेखुद  जड़ से उनको
जमीन उनकी हाथ लग जाए
महल बनाएँ अपने सपनों का हम
लकडियाँ बेच जो रकम पाएँ

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #OldDays