Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र ए शख़्सियत ढलती जा रही है जिंदगी खामोशी में प

उम्र ए शख़्सियत ढलती जा रही है
जिंदगी खामोशी में पलती जा रही है
बरसों से सारे शौक दफन कर दिए हैं
ख्वाहिशें सीने में सुलगती जा रही हैं

©रोहित 'हीरू'
  #उम्र_ए_शख़्सियत 
#ख़ामोश_ज़िदगी
#दफन_शौक
#सुलगती_ख्वाहिशें  
ram singh yadav Mahi SURAJ PAL SINGH माही मुन्तज़िर Sethi Ji